बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांगेस पर साधा निशाना, कहा- जैसलमेर हादसा हुआ... कांग्रेस अंता में खुशियां मना रही

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांगेस पर साधा निशाना, कहा- जैसलमेर हादसा हुआ... कांग्रेस अंता में खुशियां मना रही

जयपुर : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अंता विधानसभा उप चुनाव संपन्न होने वाले हैं. इस दौरान मदन राठौड़ ने अंता की कांग्रेस सभा पर निशाना साधते हुए. कहा कि अभी जो सभाएं हो रही  उन सभाओं में भ्रामक प्रचार किया गया.

हर बार पर्ची पर्ची पर्ची उन्हें यही दिखाई देता है. कोई भी उम्मीदवार मैदान में आता है. वो अपना एजेंडा सामने रखता है. अशोक गहलोत भ्रामक बात कह रहे वो ये नहीं कह पाए. जबकि उन्हीं के समय के एक मंत्री भरत सिंह ने कहा था कि  भाया रे भाया खूब खाया भरत सिंह ने खुलेआम कहा था. अंता की कांग्रेस सभा में भ्रष्टाचार की बात कही. सबको पता है कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार का क्या हाल था ?

मदन राठौड़ ने आगे कहा कि अंता विधानसभा में जन सेवक उतारेंगे. जो जनता के बीच सेवक की भूमिका निभाए. कांग्रेस नेता ने तो उम्मीदवार घोषणा से पहले ही स्वयंभू खुद को घोषित कर दिया था. अंता को लेकर हमने सर्वे कराया है. सर्वे कराकर नेतृत्व को भेजते है. बहुमत के आधार सर्वसम्मत फैसला लिया जाता है.

मदन राठौड़ ने जैसलमेर बस हादसे को लेकर कहा कि जैसलमेर बस हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. संवेदनशील सीएम रातों रात घटनास्थल पर चले गए. जैसलमेर हादसा हुआ तो  कांग्रेस अंता में खुशियां मना रही. कांग्रेस संवेदनशीलता खो चुकी है. लगता है कांग्रेस नेताओं की संवेदनाएं मर चुकी है.

पत्नी को चॉपर से अस्पताल ले जाने पर हनुमान बेनीवाल का बयान घटिया सोच थी. चॉपर का बिल मेरी पत्नी की फैक्ट्री के नाम पर है. मैं आभार जताऊंगा गहलोत, पायलट, डोटासरा और जूली जी का इन्होंने मेरी पत्नी की कुशलक्षेम पूछी. सब जानते है हनुमान बेनीवाल को.