टोंक: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फिर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राहुल गांधी को राष्ट्र भक्ति सीखनी पड़ेगी. राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत की प्रतिष्ठा खराब कर रहे, यह ठीक बात नहीं है. राहुल हमारे नेतृत्व के लिए भी सही शब्दावली का इस्तेमाल नहीं करते है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहा कि राहुल हिन्दू को हिंसक कहते हैं कितनी दुख की बात है.
#Tonk: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फिर साधा निशाना
— First India News (@1stIndiaNews) September 23, 2024
कहा-'राहुल गांधी को राष्ट्र भक्ति सीखनी पड़ेगी, राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत की प्रतिष्ठा खराब कर रहे, यह ठीक बात नहीं...#RajasthanWithFirstIndia @madanrrathore @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/rQriHMVqB2
राहुल अगर ऐसे शब्दों का प्रयोग करेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमे तो दर्ज होंगे ही, लोग विरोध भी करेंगे. भारत के सैनिक जब चीन के सैनिकों के साथ डोकलाम में युद्ध कर रहे थे. उस समय राहुल गांधी चीन के सेनापति के गलबहियां कर रहे थे.सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए. राहुल गांधी की जुबान काटने के कथित बयान का BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बचाव करते हुए कहा कि कई जगह शब्दावली के अनुसार शब्द चयन होता है.
#Tonk: राहुल गांधी की जुबान काटने के कथित बयान का BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया बचाव
— First India News (@1stIndiaNews) September 23, 2024
कहा-'कई जगह शब्दावली के अनुसार शब्द चयन होता है, कई जगह तकिया-कलाम होता है, जुबान काटने का मतलब कैंची से जुबान...#RajasthanWithFirstIndia @madanrrathore @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/grhw8NnBO1
कई जगह तकिया-कलाम होता है. जुबान काटने का मतलब कैंची से जुबान काटने का नहीं होता. बात को काटना ही जुबान काटना माना जाता है.अपने यहां गांवों में यह शब्दावली प्रचलन में है.किसी की बात काटो तो उसे कहें जुबान काटनी.हम भी चाहते हैं राहुल गांधी स्वस्थ रहें, तंदुरुस्त रहें.हमारी शुभकामनाएं उनके स्वास्थ्य के लिए.लेकिन थोड़ी राष्ट्रभक्ति सीखें यह जरूरी है.
#Tonk: देवली उनियारा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ली चुटकी
— First India News (@1stIndiaNews) September 23, 2024
कहा-'आपके यहां तो घर में ब्याह मंडा है', कार्यकर्ताओं से पूछा-'क्या ब्याह में सब शामिल होंगे ?', कार्यकर्ताओं से किया आग्रह...#RajasthanWithFirstIndia @madanrrathore @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/rsezb6lF4i
देवली उनियारा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपके यहां तो घर में ब्याह मंडा है. कार्यकर्ताओं से पूछा-क्या ब्याह में सब शामिल होंगे? कार्यकर्ताओं से आग्रह किया, ब्याह को जोरदार तरीके सफल करने का आग्रह किया. इसके लिए मुझे आपके बीच फिर से आना पड़ेगा, आपका प्यार और प्रेम जोरदार हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष अजित मेहता के कार्यकाल की भी मदन राठौड़ ने तारीफ करते हुए कहा कि जब हम विधायक थे तब अजित क्षेत्र के विकास के लिए तेज तर्रार तरीके से बात रखते थे. अपने क्षेत्र के विकास के लिए भी हमेशा तत्पर रहते थे.