Rajasthan Bypoll Results 2024: देवली उनियारा उपचुनाव में भाजपा की जीत, राजेंद्र गुर्जर ने 40,914 मतों से दर्ज की बड़ी जीत

Rajasthan Bypoll Results 2024: देवली उनियारा उपचुनाव में भाजपा की जीत, राजेंद्र गुर्जर ने 40,914 मतों से दर्ज की बड़ी जीत

जयपुर: राजस्थान में चल रही उपचुनाव की मतगणना के बीच अब नतीजे आना शुरू हो गया है. देवली उनियारा उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली है. भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने 40,914 मतों से बड़ी जीत दर्ज की है. 

बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर को 1,00,259 मत मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा रहे दूसरे स्थान पर रहे हैं. नरेश मीणा को मिले 59,345 मत मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा को 31,138 मत मिले हैं.

 

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. सुबह से शुरू हुई मतगणना के लगातार रूझान सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को संपन्न हुए थे. इस चुनाव में जिन 7 सीटों पर मतदान हुए उसमें दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसार, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ सीट है.