बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की दो टूक ! पहले पूरे मंडल घोषित करो फिर होंगे जिला अध्यक्ष घोषित

बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की दो टूक ! पहले पूरे मंडल घोषित करो फिर होंगे जिला अध्यक्ष घोषित

जयपुर: बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कहा कि पहले पूरे मंडल घोषित करो, फिर जिला अध्यक्ष घोषित किए जाएंगे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. भले ही देर हो जाए.

50 फीसदी वाला फार्मूला नहीं चलेगा. बीजेपी संगठन चुनाव अधिकारी को 5 दिन का समय दिया गया है. अगले 5 दिन में सभी करीब 1 हजार मंडल अध्यक्ष घोषित हो जाने चाहिए. 

उल्लेखनीय है अभी तक 33 जिलों में मंडल अध्यक्ष घोषित हुए हैं. इनमें भी करीब एक दर्जन मंडलों में आधे ही मंडल अध्यक्ष घोषित हुए हैं. मतलब ये शेष अगला नया जिला अध्यक्ष घोषित करेगा. बीएल संतोष ने इस प्रक्रिया ठीक नहीं माना है.