VIDEO: 12 जनवरी को बीएल संतोष का जयपुर दौरा, संगठन पर्व के तहत राजस्थान BJP की लेंगे बैठकें, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: बीजेपी संगठन पर्व के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जयपुर आएंगे. 12 जनवरी को उनके आगमन का कार्यक्रम है.बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सत्ता और संगठन की समीक्षा करेंगे.मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ,प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत प्रमुख नेताओं के साथ बैठकें होगी.संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे.जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान हो सकता है.मंडल और जिला अध्यक्षों के चयन में हो रही देरी के मद्देनजर भी बीएल संतोष का दौरा अहम.मदन राठौड़ के अध्यक्ष पद पर बरकरार रहने के भी संकेत देंगे.

बीजेपी प्रदेश की इकाई की समय समय पर आलाकमान समीक्षा करता है.जब प्रदेश बीजेपी के पास पूर्णकालिक संगठन महामंत्री नहीं हो तो समीक्षा खास हो जाती है. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL संतोष का जयपुर दौरा रहेगा.12 जनवरी को संगठन पर्व के तहत BL संतोष बैठक लेंगे.सीएम भजन लाल शर्मा,बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे.प्रमुख चुनाव अधिकारी नारायण पंचारिया फीडबैक देंगे संगठन चुनाव.ओंकार सिंह लखावत सक्रिय सदस्यता अभियान का फीडबैक देंगे.

BL संतोष के जयपुर दौरे के मायने:
 -मदन राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बरकरार रहने के भी देंगे संकेत
 -सत्ता संगठन की गतिविधियों की करेंगे समीक्षा
 -संगठन को भावी टास्क बताएंगे 
 -संगठन चुनाव की समीक्षा करेंगे
 -सदस्यता अभियान का पूरा फीडबैक लेंगे
 -मंडल और जिला अध्यक्षों के चयन में देरी को दूर करेंगे
 -अभी भी करीब एक दर्जन जिलों में जिला अध्यक्ष को लेकर है विवाद
 -मंत्रिपरिषद के संभावित फेरबदल विस्तार को लेकर भी दौरा अहम

प्रदेश भाजपा संगठन पर्व के तहत प्रदेश और जिला चुनाव संयोजकों की बैठक करेंगे. इसके बाद ही प्रदेश में करीब दो दर्जन जिलों में भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन की कवायद शुरू होने के आसार हैं.भाजपा प्रदेश संगठन चुनाव संयोजक नारायण पंचारिया ने तीन दिन पहले दिल्ली का दौरा किया था और राष्ट्रीय नेतृत्व को फीडबैक दिया था.बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL संतोष अपने दौरे से पहले पूरा फीडबैक लेकर चलते है.बहरहाल विधानसभा के बजट सत्र से ठीक पहले संतोष का दौरा अहम.