जयपुर: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज से राजस्थान में चुनावी दौरे पर रहेंगी. 17 से 20 तक उनका दौरा राजस्थान में होगा. इस दौरान वह अलग-अलग दिशाओं में जन सभाओं को संबोधित करेगी. 17 नवंबर यानी की आज मायावती पूर्वी राजस्थान के धौलपुर और नदबई से चुनावी आमसभा करेंगी.
पिछले चुनाव में बीएसपी ने नदबई की सीट जीती थी. उससे पिछले चुनाव में धौलपुर सीट भी बीएसपी ने जीती थी. भरतपुर जिले में बीएसपी को बीते चुनाव में दो सीट मिली थी. गौरतलब है कि कि बीएसपी सुप्रीमो के दौरे से दलित वोट बैंक पर असर डालता है. इस इलाके में BSP का पुराना कैडर सक्रिय है.
आपको बता दें कि आज मायावती की धौलपुर और नदबई में जनसभा होगी. 18 नवंबर को अलवर जिले बानसूर में बीएसपी सुप्रीमो मायावती की जनसभा होगी. 19 नवंबर को करौली और गंगापुर सिटी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी.
बीएसपी का इन सीटों पर है फोकस
धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा, भरतपुर, नदबई
डीग कुम्हेर, कामां, नगर, बयाना रूपवास
करौली, टोडाभीम, हिंडौन, सपोटरा, गंगापुर, बांदीकुई
महुवा, दौसा, किशनगढ़ बास, बानसूर
खेतड़ी, उदयपुर वाटी, नीम का थाना
राजगढ़ सार्दुलपुर, चौमूं, मसूदा व सांचौर