जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आज बजट पास होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वित्त विधेयक पर बहस का जवाब दे रहे हैं. उन्होने कहा कि विपक्ष के पास बजट की आलोचना करने के लिए शब्द नहीं है. हम 2047 के विजन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हम विकसित भारत के विजन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष को अपनी पार्टी का अंधकार दिख रहा है. नेता प्रतिपक्ष का कंपटीशन डोटासरा जी से हैं. झूठ और भ्रम के बारे में स्थिति स्पष्ट करना जरूरी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 जून को लोकतंत्र का गला घोंटा गया था. हम लोकतंत्र में पूरा विश्वास रखते हैं. कांग्रेस सरकार ने राजस्थान नहर का नाम 1984 में बदलकर इंदिरा गांधी नहर कर दिया गया. कांग्रेस ने राजनीतिक फायदे के लिए नहर का नाम बदला था. कांग्रेस में केवल एक ही परिवार की भक्ति करने की परंपरा है. अन्नपूर्णा रसोई का नाम बदलकर इंदिरा गांधी कर दिया गया. कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण विद्युत कंपनियां खतरे में आ गई.
कांग्रेस के समय में ही विद्युत कंपनियां दिवालिया पन में पहुंच गई :
उन्होंने कहा की नेता प्रतिपक्ष ने एक बात सच-सच भी कही की हमारे प्रदेश में कंपनियां इसलिए भी नहीं आ रही क्योंकी हमारे प्रदेश में बिजली और पानी नहीं है. लेकिन यह कांग्रेस के पांच साल के शासन की अविवेकपूर्ण नीतियों का ही परिणाम है. इनके समय में ही राज्य की विद्युत कंपनियां दिवालिया पन में पहुंच गईं. जहां वर्ष 2018-19 में विद्युत कंपनियां 2607 करोड़ रुपए के लाभ में थीं. परंतू वर्ष 2023- 24 में विद्युत कंपनियों पर लगभग 91 हजार करोड़ रुपए का ऋणभार हो गया है.
कांग्रेस शासन में पंचायतीराज में कोई काम नहीं हुआ :
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में पंचायतीराज में कोई काम नहीं हुआ. अटल सेवा केंद्र का नाम बदलकर राजीव गांधी केंद्र रख दिया. हमारी सरकार में ज्यादा सड़कों का निर्माण हुआ. कांग्रेस के शासन में राजसमंद में मेडिकल कॉलेज नहीं बना. केंद्रीय नेतृत्व को खुश करने के लिए PM का उपहास उड़ाया. कांग्रेस ने भामाशाह योजना का नाम बदलकर जनाधार कर दिया. भाजपा सरकार में महिलाओं के जनधन खाते खोले गए. आज केंद्र से गया पूरा पैसा आम जनता तक पहुंचता है. देश के प्रधानमंत्री दिन-रात काम कर रहे हैं. पिछली सरकार में 1 रुपया जाते-जाते 10 पैसा रह जाता था.
कांग्रेस ने गरीबी नहीं हटाई गरीबों को और गरीब बना दिया :
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस ने गरीबी नहीं हटाई गरीबों को और गरीब बना दिया. मोदी सरकार में कोरोना काल में सबसे बड़ा वैक्सीनेशन. PM मोदी के नेतृत्व में लोग गरीबी से बाहर आए है. आज विदेशों में भारत का डंका बज रहा है. कांग्रेस के शासन काल में अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी.