Bundi News: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी

बूंदी: बूंदी जिले नैनवां थाना इलाके के रजलावता के बबुली रोड पर देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर घायल हो गया, जानकारी के अनुसार युवक सदा सुख जी महाराज के मेले में से एक साथी युवक को घर पर छोड़ने जा रहे थे, 

इसी दौरान बम्बुली रोड़ पर कुछ दूरी पर ही सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दी जिससे तीनों युवक गंभीर घायल हो गये, जिस पर आसपास मौजुद लोगों ने तीनों घायलों को निजी वाहन से नैनवां अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. 

वहीं एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते जयपुर रैफर कर दिया जहां घायल का इलाज जारी है. वहीं सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों युवकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है ,