जयपुर: राजस्थान में भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज होने जा रहा है. राजभवन में शनिवार दोपहर 3:15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारियां कुछ दिन पहले ही पूरी कर ली गई हैं.
सूत्रों की मानें तो आज करीब 25 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. जिनमें से 15 को कैबिनेट मंत्री 4 राज्य मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार मिल सकता है तो वहीं 6 विधायकों को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.
इस बार मंत्रिमंडल में कुछ नए और अनुभवी विधायकों के चेहरे शामिल होने की भी संभावना है. गौरतलब है कि आज सुबह ही सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली से जयपुर आ गए हैं. यहां वे कैबिनेट विस्तार पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर कैबिनेट चेहरों पर अंतिम मुहर लगा देंगे.
#Delhi: राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार पर लेटेस्ट अपडेट !
— First India News (@1stIndiaNews) December 30, 2023
25 मंत्री आज राजभवन में ले सकते शपथ, सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में होंगे 15 कैबिनेट मंत्री, 4 राज्य मंत्रियों...#RajasthanCabinet #BhajanlalCabinet #BJP @RajBhavanJaipur @BhajanlalBjp @RajCMO @BJP4Rajasthan @NagarAdditi pic.twitter.com/hnKiKnZXCG