जयपुरः कल भारत बंद का आह्वान किया गया है. आरक्षण को लेकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने आह्वान किया है. बंद के आह्वान को देखते हुए जयपुर पुलिस सतर्क नजर आ रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप जानकारी दे रहे है.
उन्होंने कहा कि कल शहर में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा. अभय कमांड के जरिये चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी. रास्ता जाम और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं कल शहर के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. भारत बंद के आह्वान को लेकर पुलिस ने जिला कलेक्ट्र को रिपोर्ट सौंपी है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने अवगत करवाया. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को कल की स्थिति से अवगत करवाया गया. संभवतया आज शाम तक स्कूलों में कल के अवकाश के आदेश जारी होंगे.
#Jaipur: कल शहर के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश
— First India News (@1stIndiaNews) August 20, 2024
भारत बंद के आह्वान को लेकर पुलिस ने जिला कलेक्ट्र को सौंपी रिपोर्ट, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने करवाया अवगत...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @DcDmJaipur @satyatv99_news pic.twitter.com/qnJTXOBcpd