नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान संपन्न हो गया है. चुनाव परिणाम 23 नवंबर आएंगे. चुनाव परिणामों से पहले एग्जिट पोल्स भी सामने आ गए हैं. इन एग्जिट पोल्स में क्या है और किसकी सरकार बनती दिख रही है ये आप यहां पढ़ सकते हैं.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर 'MATRIZE' का एग्जिट पोल :
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर 'MATRIZE' का एग्जिट पोल सामने आया है. महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की सरकार बन सकती है. बीजेपी गठबंधन को महाराष्ट्र में मिल सकती 150 से 170 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस गठबंधन को महाराष्ट्र में 110 से 130 सीटें मिल सकती है. वहीं 8 से 10 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर LOK POLL का एग्जिट पोल:
महाराष्ट्र का दूसरा एग्जिट पोल भी सामने आया है. LOK POLL के एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन की सरकार बन सकती है. महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन को 151 से 162 सीटें मिल सकती हैं. वहीं NDA गठबंधन को 115 से 128 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं 5 से 14 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
महाराष्ट्र को लेकर 'CHANAKYA STRATEGIES' का एग्जिट पोल :
महाराष्ट्र को लेकर 'CHANAKYA STRATEGIES' का एग्जिट पोल सामने आया है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बन सकती है. महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र में 152 से 170 सीटें मिल सकती हैं. वहीं MVA गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है.
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर IANS- मैट्रिज का एग्जिट पोल :
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर IANS- मैट्रिज का एग्जिट पोल सामने आया है. महाराष्ट्र में NDA गठबंधन की सरकार बन सकती है. महाराष्ट्र में NDA को 145 से 165 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA गठबंधन को 106 से 126 सीटें मिलने का अनुमान है.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर IANS- मैट्रिज एग्जिट पोल:
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर IANS- मैट्रिज एग्जिट पोल आया है. झारखंड में NDA गठबंधन की सरकार बन सकती है. झारखंड में NDA को 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA गठबंधन को 18 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 'LOK POLL' का एग्जिट पोल:
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 'लोकपोल' का एग्जिट पोल आ गया है. लोकपोल के अनुसार झारखंड में INDIA गठबंधन की सरकार बन सकती है. झारखंड में INDIA गठबंधन को 41 से 44 सीटें मिल सकती हैं. वहीं NDA गठबंधन को 36 से 39 सीटें मिल सकती हैं.