बीकानेरः बीकानेर में भारत और सऊदी अरब की सेनाओं के बीच आज से युद्धाभ्यास शुरू हो गया है. ये दोनों सेनाओं के बीच आज से लेकर 10 फरवरी तक चलेगा. इस अभ्यास को “सदा तनसीक” नाम दिया गया है. जिसका उद्देश्य खाड़ी देशों के साथ सामरिक सहयोग बढ़ाने और दुर्गम इलाकों में आंतकवाद से निपटने पर फोकस रहेगा.
इस दौरान धोरों में गरजेंगी तोप, दागी जाएंगी मिसाइल और दहाड़ते टैंक भारतीय सेवा के शौर्य को बयां करेंगे. वहीं, लॉन्च हुई मिसाइल्स भी बताएगी कि हमारी सेना कितनी मजबूत है. इस युद्ध अभ्यास के जरिए खाड़ी देशों के साथ भारत के सामरिक सहयोग को भी बढ़ाया जाएगा. साथ ही दुर्गम इलाकों में आतंकवाद से निपटने मुख्य केंद्र रहेगा.
बता दें कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास हो रहा है. दोनों सेनाओं ने परेड और झंडारोहण के बाद अत्याधुनिक हथियारों से निशाना लगाना शुरू कर दिया. अभ्यास को सदा तनसीक नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य आधुनिक हथियारों की जानकारी देना और आतंकवाद पर लगाम लगाना है.