नीट परीक्षा के दौरान केंद्र अधीक्षक द्वारा गलत पेपर वितरित करने का मामला, 120 विद्यार्थियों की हो रही दोबारा परीक्षा

सवाईमाधोपुरः सवाईमाधोपुर में नीट परीक्षा के दौरान केंद्र अधीक्षक द्वारा गलत पेपर वितरित करने का मामला सामने आया है. ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सार्वजनिक सूचना जारी की है. जिसमें प्रभावित करीब 120 विद्यार्थियों की आज ही दोबारा परीक्षा आयोजित हो रही है. 

सभी परीक्षार्थियों से आज ही उसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की अपील की है. बता दें कि बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में परीक्षा के दौरान गफलत सामने आई थी. जिसको लेकर फर्स्ट इंडिया न्यूज़ ने मामले को प्रमुखता से उठाया था. जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने भी मामले को गंभीरता के साथ लिया था. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षार्थियों को दोबारा मौका देना तय किया. 

मामले में जिला कोऑर्डिनेटर जेएस विक्टर की भी सुपरवाइजरी लापरवाही मानी जा रही है. जिसके बाद अब परीक्षा केंद्र पर तहसीलदार मुकेश अग्रवाल दोबारा परीक्षा कराने में जुटे है. इससे पहले पेपर दोबारा कराने की मांग को लेकर परिजनों और छात्रों ने हंगामा किया था.