केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का फैसला, डमी प्रवेश दिखाने वाले 21 स्कूलों की मान्यता खत्म

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का फैसला, डमी प्रवेश दिखाने वाले 21 स्कूलों की मान्यता खत्म

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने फैसला लिया है. डमी प्रवेश दिखाने वाले 21 स्कूलों की मान्यता खत्म की गई. कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों की कक्षा में 75% उपस्थिति जरूरी है. इन स्कूलों पर फर्जी उपस्थिति दिखाकर परीक्षा में प्रवेश देने का आरोप है. 

शिकायतों के बाद 3 सितंबर को स्कूलों में CBSE का आकस्मिक छापा मारा है. इन स्कूलों में माध्यमिक कक्षाएं चलाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. दिल्ली के 16 और राजस्थान के 6 स्कूलों की मान्यता समाप्त हो गई. इन स्कूलों की माध्यमिक कक्षाएं अब CBSE से संबद्ध नहीं है.