नई दिल्ली : मोदी कैबिनेट में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से प्रभावी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3% की वृद्धि को मंजूरी दे दी है.
रबी की फसलों पर MSP बढ़ाने को भी मंजूरी मिली है. 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. 4600 नए शिक्षकों की भर्ती होगी.दालों में आत्मनिर्भरता के लिए मिशन बनेगा. कैबिनेट ने दी 1144 करोड़ की मंजूरी दी है.
तूर, मसूर, उड़द की सरकार पूरी खरीद करेगी. रजिस्टर्ड किसानों से सरकार पूरा खरीदेगी. बायोमेडिकल रिसर्च प्रोग्राम फेज-3 को मंजूरी दी गई है.