नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल जारी होने का बाद से ही सभी शामिल टीमें अपनी रणनीति में जुट गई है. टूर्नामेंट को लेकर बोर्ड भी अपनी अपनी टीमों पर चर्चा कर रहे है इसी बीच टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ गई है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते है.
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मुकाबले से बाहर हो सकते है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में कमर में चोट लगी थी. हालांकि फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन सूजन जरूर है. ऐसे में फिलहाल खिलाड़ी को लेकर संस्पेंस की स्थिति बनी हुई है, उम्मीद है कि मार्च के पहले हफ्ते तक बुमराह फिट हो जाएंगे.
बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बुमराह की फिटनेस पर नजर रखेगी. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को और टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को होगा. वहीं अभी टूर्नामेंट को लेकर टीम का ऐलान होना भी बाकी है.