मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साधा निशाना, कहा-कांग्रेस का गरीबी से कभी नाता नहीं रहा, कभी किसान का भला नहीं किया

जयपुर: PM धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया गया. सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कई लोग किसान को मिल रहे लाभ में गड़बड़ी कर रहे हैं, उनकी की शिकायत होनी चाहिए. योजनाओं का लाभ देने के साथ ही जिलों की रैंकिंग भी की जा रही है. कांग्रेस का गरीबी से कभी नाता नहीं रहा, कांग्रेस ने कभी किसान का भला नहीं किया.

कांग्रेस ने सहकारिता को बना दिया था भ्रष्टाचार का अड्डा:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान को सही बीज सही सलाह और सही जानकारी मिलेगी तभी उत्पादन बढ़ेगा. इसको लेकर हमारा कृषि विभाग लगातार किसानों से बातचीत कर रहा है. हर पंचायत में सहकारिता समिति के माध्यम से किसान को लाभ दिया जाएगा. कांग्रेस ने सहकारिता को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था. किसानों के बीच भी कुछ लोग गड़बड़ी करते है उनसे भी सावधान रहना है. हमने व्यवस्था कर दी कि किसान अब स्वयं गिरदावरी कर सकेगा. 

100 जिलों में राजस्थान के 8 जिलों को जोड़ा:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन में हमेशा किसान की उन्नति का ख्याल रहता है. हमारे लिए गर्व की बात है कि 100 जिलों में राजस्थान के 8 जिलों को जोड़ा गया है. जिलों को किस तरीके से पानी मिल सकता है सरकार लगातार काम कर रही है. पीएम कुसुम योजना के माध्यम से हमारा किसान ऊर्जा दाता भी बन रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ले रखी है हमारे किसान की गारंटी:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पंचायत समिति स्तर तक के किसान इस कार्यक्रम से जुड़े हैं. हमारे किसान की गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ले रखी है. तभी तो देशभर का किसान लगातार काम कर रहा है. खेत खलिहान तक पहुंचने वाली ठोस परियोजनाओं की आज से पीएम शुरुआत करेंगे. दलहन को लेकर कहा कि इससे किसान को सीधे तौर पर फायदा होगा. परंपरागत खेती आज के दौर में घाटे का सौदा बन रही है. आधुनिक तकनीक और बाजार से बेहतर जुड़ाव आगे बढ़ा जा सकता है.