जयपुर: सरिस्का के नये मेहमानों का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया. सोशल मीडिया X पर लिखा-'सरिस्का में नए मेहमानों का स्वागत है. सरिस्का में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई,अब बाघों की संख्या 40 पर पहुंची.
इसके साथ ही बाघिन ST-22 ने 4 शावकों को जन्म दिया है. सरिस्का की बाघिन ST12 का चौथा शावक कैमरा ट्रैप में कैद हुआ है. इससे पहले मार्च में तीन शावक देखे गए थे.
सरिस्का में नए मेहमानों का स्वागत है....
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) May 30, 2024
"सरिस्का" में बाघों की संख्या में एक बड़ी वृद्धि हुई है, अब बाघों की संख्या 40 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही, बाघिन "ST22" ने 4 शावकों को जन्म दिया है वहीं सरिस्का की बाघिन "ST 12" का चौथा शावक कैमरा ट्रैप में कैद हुआ है, इससे पहले मार्च… pic.twitter.com/iISmeMIPRk
सरिस्का बाघ संरक्षण के इतिहास में 2008 में बाघों के Re-Introduction बाद' 'पहली बार बाघिन ST-12 ने 4 शावक दिए और दूसरी बाघिन ST-22 को भी 4 शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में कैद किया गया है. हमारी सरकार गति और शक्ति के प्रतीक 'बाघ' के संरक्षण सहित उनके लिए पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित रखने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है.