जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का इकोनॉमिक विजन है. भजनलाल शर्मा सरकार का खजाना भरने की तैयारी कर रहे हैं. राजस्थान में पैसों की बरसात होगी. विकास और समृद्धि के लिए पैसों की कमी नहीं होगी. अब सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप करने के लिए बैंक समूह से MoU करेगी.
कल सोमवार को दो बैंकों और राजस्थान सरकार के मध्य MoU होगा. प्रदेश की Reneweble energy और संसाधनों की उपलब्धता पर फंडिंग के लिए MoU होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र से राजस्थान सरकार का MoU होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में राज्य सरकार एवं बैंकों से MoU होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा से 20 हजार करोड़ और बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 10,000 करोड़ का MoU होगा. कल 1 हजार करोड़ से अधिक की राशि वाले MoUके क्रियान्वयन को लेकर बैठक होगी. सीएम निवेश धरातल पर उतारने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक में कृषि, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग एवं वाणिज्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खनन, पर्यटन और नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के 124 MoU, MoU के क्रियान्वयन के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ CM भजनलाल शर्मा चर्चा करेंगे.
प्रदेश के कारोबारी एवं व्यापारिक माहौल को निवेशकों के अनुरूप बनाने के लिए बड़े बदलाव किए हैं. प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, नवीन औद्योगिक क्षेत्रों को भू-खण्ड आवंटन किए गए हैं. निवेश को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024 व अन्य 9 नई नीतियां भी जारी की गई है. राइजिंग राजस्थान समिट के तहत हुए निवेश MoU को जमीन पर उतारने की प्रगति रिपोर्ट दिसंबर 2025 में प्रदेशवासियों के सामने प्रस्तुत की जाएगी.