जयपुर: राजस्थान में बारिश से उत्पन्न स्थिति पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंभीर है. आज सुबह फिर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूरा अपडेट लिया. उच्चाधिकारियों से बारिश और व्यवस्थाओं को लेकर अपडेट लिया. राज्य के हर हिस्से के हाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जाने. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. अपने आस-पास के क्षेत्र में मदद की मुहिम में जुटे रहें.
शहरवासी बारिश में किसी भी तरह की परेशानी पर करें सीधे प्रशासन से संपर्क:
-जयपुर कलेक्ट्रेट के दूरभाष नंबर 0141-2204475, 0141-2204476,
-पुलिस कंट्रोल 100,112 पर करें सीधा संपर्क
-जयपुर नगर निगम द्वारा अग्निशमन केंद्रों पर संचालित घाटगेट बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8279179063,
-आमेर बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8279179060, VKI बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8764880070,
-मालवीय नगर बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8764880030, मानसरोवर बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8764880060,
-बनीपार्क बाढ़ नियंत्रण कक्ष (कांवटिया चिकित्सालय के पीछे) मोबाइल नंबर- 8279179150 पर करें संपर्क
-साथ ही, आमजन JDA द्वारा बनीपार्क में संचालित बाढ़ नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर- 0141-2203518 पर कर सकते संपर्क
-स्वेज फार्म सामुदायिक केन्द्र पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के समन्वयक अधिकारी केसी गुप्ता मोबाइल नंबर- 9928699991,
-सामुदायिक केन्द्र दांतली पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के समन्वयक अधिकारी इरशाद अहमद मोबाइल नंबर- 8764231092,
-वैशाली नगर सामुदायिक केन्द्र पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के समन्वयक अधिकारी तरुण सिंघल 8769383749 से कर सकते संपर्क
पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का कहर नजर आ रहा है. जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर और टोंक में रिकॉर्ड बारिश हुई. करौली में 12 घंटे में 14.9 इंच पानी बरसा. टोंक, सवाई माधोपुर में कई गांवों का संपर्क कट गया. बारिश जनित हादसों में प्रदेश में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बयाना की बाणगंगा नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत हुई. जबकि जयपुर के कानोता बांध में पिकनिक मनाने गए 5 लोग बह गए. साथ ही अन्य जगहों पर वर्षा जनित हादसों में कई लोगों की मौत हो गई. पूर्वी जिलों में अगले 4-5 दिन ऐसी ही बारिश होती रहेगी. भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक्शन में है. सीएम भजनलाल शर्मा ने आपदा प्रबंधन की बैठक ली.
हर संभव त्वरित राहत पहुंचाने और बचाव के लिए संयुक्त टीमें बनाने को कहा. प्रभारी सचिवों को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए. बात करें राजधानी जयपुर में तेज बारिश का दौर जारी है. देर रात से हो रही रिमझिम, अलसुबह फिर शुरू हुई तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जयपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जलभराव से दुपहिया और छोटे चौपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई.