नई दिल्ली : चीन ने एक बार फिर भारत की चिंताओं की अनदेखी की है. चीन ने तिब्बत में विश्व की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना की शुरूआत कर दी है. भारत को अंदेशा है कि इस परियोजना से भूकंप संवेदनशील क्षेत्र में पारिस्थितकी संतुलन बिगड़ सकता है.
चीन ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में रलुंग सांगपो नदी के निचले इलकों में योजना बनाई है. करीब 167.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत वाली योजना बनाई गई है और चीन ने इस परियोजना पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है.