क्या भारत से संबंध सुधारना चाहता है ड्रैगन ? चीन ने इस वर्ष तक भारतीयों को जारी किए 85 हजार वीजा

क्या भारत से संबंध सुधारना चाहता है ड्रैगन ? चीन ने इस वर्ष तक भारतीयों को जारी किए 85 हजार वीजा

नई दिल्लीः क्या ड्रैगन अब भारत से संबंध सुधारना चाहता है. चीन ने इस वर्ष 9 अप्रैल तक भारतीयों को 85 हजार वीजा जारी किए. दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर करने की दिशा में अहम कदम है. भारत में चीन के राजदूत शू फेहोंग ने कहा कि चीन में और भारतीय दोस्तों का स्वागत करेंगे.

ताकि वे चीन में सुरक्षित, वाइब्रेंट और मित्रवत माहौल का अनुभव कर सकें. चीन की सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए कई छूट दी है. पिछले साल चीन ने 180,000 भारतीयों को वीजा जारी किया था. 

Advertisement