नई दिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप को चीन ने बड़ा झटका दिया है. 7 साल में पहली बार चीन ने अमेरिकी सोयाबीन की खरीदारी नहीं की है. चीन ने सितंबर में अमेरिका से कोई सोयाबीन आयात नहीं किया है.
अमेरिकी आयातों पर लगाए गए हाई टैरिफ के कारण शिपमेंट में गिरावट आयी है. चीन ने ब्राजील और अर्जेंटीना की ओर रुख किया है. पिछले साल चीन ने लगभग 1.05 लाख करोड़ का सोयाबीन खरीदा था. लेकिन इस बार अमेरिका को चीन से एक भी ऑर्डर नहीं मिला है.