चिराग और सात्विक ने हासिल की दूसरी वर्ल्ड रैंकिंग, सिंधु विमेंस सिंग्लस में 17वें स्थान पर बरकरार

चिराग और सात्विक ने हासिल की दूसरी वर्ल्ड रैंकिंग, सिंधु विमेंस सिंग्लस में 17वें स्थान पर बरकरार

नई दिल्लीः बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक पासवन ने कोरिया ओपन जीतने के बाद विश्व बैडमिंटन संघ की रैंकिग में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया हैं. भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में केंग और चांग की जोड़ी को हराया था. इसके बाद भारतीय पुरुष जोड़ी ने जारी सूची में ये जगह हासिल की हैं. 

चिराग शेट्टी और सात्विक पासवन ने कोरिया ओपन में जीत के साथ ही केंग और चांग की जोड़ी को पीछे धकेल दिया हैं. इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी सूची में दूसरे नंबर पर खड़े थे. भारतीय पुरुष जोडी ने केंग और चांग के खिलाफ 17-21 21-13 21-14 से जीत दर्ज की हैं. जबकि सिंधु ने विमेंस सिंग्लस में 17वीं रैंक हासिल की. 

सात्विक और चिराग ने फाइनल में दी थी मातः
सात्विक और चिराग ने रविवार को साल का अपना चौथा कोरिया ओपन फाइनल खेलते हुए फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी पर 17-21 21-13 21-14 की जीत दर्ज की थी. राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता भारतीय जोड़ी की यह बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में लगातार 10वीं जीत थी.