रतनगढ़(चूरू): शादी से पहले दहेज में एक लाख रुपए व बाइक मांगने तथा दोस्तों को खुश करने की डिमांड करने से आहत एक युवती ने अपने ही मंगेतर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रतनगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने रतनगढ़ तहसील के एक गांव की 20 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पर गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि उसके गांव का ही 22 वर्षीय युवक उसे दिसंबर 2022 में घर पर अपनी बहन से मिलवाने के बहाने बुलाया. लेकिन घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था और इस मौके का फायदा उठाते हुए युवक ने उसके कपड़े उतार दिए तथा जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली तथा किसी को बताने पर इन फोटो को वायरल करने की धमकी दी. मार्च 2023 में युवक ने दो दफा युवती को अपने घर पर बुलाकर फिर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
इसके बाद उसने 50 हजार रुपए की डिमांड करते हुए कहा कि शादी के कागजात तैयार करवाने हैं तथा कोर्ट मैरिज करेंगे. युवक ने युवती पर दबाब बनाते हुए उससे 25 हजार रुपए ले लिए और उसके बाद शहर लाकर उसे धोखा देने की नियत से शादी के झूठे सर्टिफिकेट बनवाकर 25 हजार रुपए की और डिमांड करने लगा. इस घटना के बाद आहत युवती ने परिजनों को पूरी बात बताई.
परिजनों ने लोकलाज के भय से दोनों की शादी तय कर दी:
जिस पर परिजनों ने लोकलाज के भय से दोनों की 22 अप्रैल को शादी तय कर दी तथा सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई. लेकिन 15 अप्रैल को युवक ने युवती से फोन कर एक बाइक तथा एक लाख रुपए दहेज में देने की मांग के साथ-साथ अपने दो दोस्तों को खुश करने की डिमांड करने लगा. जब शादी से इनकार किया, तो युवक ने अश्लील फोटो डिलीट करने के बदले पांच लाख रुपए की डिमांड की. पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर गीतारानी कर रही है.