NZ vs SA: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भिंड़त आज, जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी कीवी टीम

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले दोनों ही टीमों का ये आखिरी वार्मअप मैच रहने वाला है. एक ओर जहां पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला अपने नाम कर न्यूजीलैंड जीत की लय में बनी हुई है. तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के सामने टूर्नामेंट से पहले आखिरी मैच एक चुनौती रहने वाला है. 

टूर्नामेंट के प्री मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीत कर आ रही न्यूजीलैंड के लिए ये आखिरी वार्मअप मैच होने वाला है. हालांकि साउथ अफ्रीका का भी ये दूसरा और अंतिम मैच होगा. पहले मैच में टीम बारिश के लगातार दौर के बीच एक भी गेंद नहीं खेल सकी थी. ऐसे में कहा जा सकता है. कि वर्ल्ड के आगाज से पहले आज दोनों ही टीम जीत का स्वाद चखना चाहेगी. 

गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाना है. जिसमें पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. जबकि बांग्लादेश अपना शुरुआती मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. 

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीमः
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीमः
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल युवा