इकॉनोमिक टाइम्स की बिजनेस समिट में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कहा- आत्मनिर्भर ही नहीं, समृद्ध और सशक्त राजस्थान हमारी प्राथमिकता

इकॉनोमिक टाइम्स की बिजनेस समिट में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कहा- आत्मनिर्भर ही नहीं, समृद्ध और सशक्त राजस्थान हमारी प्राथमिकता

जयपुर : इकॉनोमिक टाइम्स की बिजनेस समिट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि निवेश और औद्योगिक क्षेत्र में राजस्थान ने नया इतिहास रचा है. आत्मनिर्भर ही नहीं, समृद्ध और सशक्त राजस्थान हमारी प्राथमिकता है. राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव हैं.

4 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर धरातल पर काम शुरू हो गया है. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. खनिज ब्लॉक नीलामी में देशभर में राजस्थान ने कीर्तिमान स्थापित किया है. 'विजन डॉक्यूमेंट-2047'- राजस्थान के सुनहरे भविष्य का खाका है.

लक्ष्य : 2030 तक 350 बिलियन डॉलर, 2047 तक 4.3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का है. जोधपुर-पाली औद्योगिक गलियारा विकास का नया अध्याय बनेगा.  19 हजार करोड़ की लागत, 2.5 लाख रोजगार अवसर सृजित होंगे. राजस्थान एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024 लागू है.

2030 तक 125 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य है. 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध. 2027 तक हरियालो राजस्थान अभियान में अब तक 17 करोड़ पौधे रोपे गए हैं. पेयजल और सिंचाई के लिए राम जल सेतु लिंक व यमुना जल समझौता किया है. युवाओं के लिए 10 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, मिसिंग लिंक रोड और जयपुर एयरपोर्ट विस्तार से नया विकास है.