राजसमंदः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजसमंद दौरे पर है. जहां उन्होंने वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा इस अभियान को ठीक प्रकार से कोई समझ सकता हैं तो मेरी माता बहने हैं. पीएम मोदी के द्वारा माता बहनों को सम्मान देने का काम किया. वन्दे गंगा जल संरक्षण जल अभियान 5 जून को शुरू किया था. क्योंकि उस दिन गंगा दशहरा का दिन था. गंगा दशहरा के दिन मां गंगा का इस धरती पर अवतरण हुआ था. राजस्थान में सबसे ज्यादा अगर किसी की आवश्यकता है तो वो पानी की है. हमारी सरकार पानी को लेकर काम कर रही है. अगर पानी सही होगा तो हमारा राजस्थान हरियालो राजस्थान बनेगा.
पहला काम पानी,दूसरा काम बिजली और तीसरा काम हमारे युवाओं के रोजगार देना है. ये तीनों काम हम कर रहे है. युवाओं को रोजगार देने का काम हम कर रहे है. कई तरह से हमने युवाओं को रोजगार देने का काम किया,नौकरी देने का काम किया. पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद आपने देश में परिवर्तन देखा होगा. राजीविका के माध्यम से माता-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का काम हो रहा है. युवा, किसान, महिला, मजदूर का अगर भला होगा तो सब का भला होगा. किसानों को भी कई तरह की योजनाओं के जरिए फायदा पहुंचाने का काम कर रहे है. गरीबों, वंचितों के लिए हमारी सरकार काम कर रही है.
हम पहाड़ों को नदियों को वृक्ष को भी पूजते हैं. हमारे पूर्वजों ने जल, वृक्ष और पर्यावरण का संरक्षण किया. हम सभी इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाएं. ये वो सरकार है जो कहती नहीं करके दिखाती है. एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं. मां को साथ लेकर या फोटो लेकर एक पेड़ लगाएं.