VIDEO: अगले 3-4 दिन में हो जाएगा प्रदेश में कोयला संकट का समाधान, दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से बातचीत के बाद जयपुर लौटे ऊर्जा राज्यमंत्री

जयपुर: पिछले लम्बे समय से कोयला क्राइसिस से जूझ रहे राजस्थान के पावर प्लांट्स की दिक्कतें जल्द ही दूर होगी. दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से बातचीत के बाद जयपुर लौटे ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर में दावा किया है कि अगले चार पांच दिन में कोयला संकट का समाधान हो जाएगा. छत्तीसगढ़ से जल्द माइनिंग शुरू होगी और जब तक माइनिंग शुरू नहीं होगी, तब तक कोल इंडिया से जरूरत के हिसाब से पूरा कोयला मिलेगा.

केन्द्रीय कोटे से राजस्थान को मिलेगी अतिरिक्त बिजली !

दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से बातचीत के बाद जयपुर लौटे ऊर्जा राज्यमंत्री

1st इंडिया से खास बातचीत में ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने दी जानकारी

नागर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने विरासत में दिया है बिजली संकट

गहलोत सरकार के कुप्रबन्धन का नतीजा है राजस्थान का पावर-कोल क्राइसिस

फिलहाल हमें पीक टाइम के लिए 1000 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली की जरूरत है

केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह ने आश्वस्त किया है कि जरूरत के हिसाब से देंगे बिजली

केन्द्र से अतिरिक्त बिजली मिलेगी तो हमें पीक ऑवर्स में नहीं खरीदनी पड़ेगी महंगी बिजली

अभी आधा मिल रहा कोयला, लेकिन जल्द होगी पूरी सप्लाई !

दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से बातचीत के बाद जयपुर लौटे ऊर्जा राज्यमंत्री

1st इंडिया से खास बातचीत में ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ में माइनिंग शुरू होने से फिलहाल कोल इंडिया से मिल रहा कोयला

रोजाना 15 रैक कोयला आ रहा है, जबकि 25 रैक कोयले की है जरूरत

कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने आश्वस्त किया है कि ये गेप जल्द होगा पूरा

जब तक छत्तीसगढ़ की माइंस से कोयले का खनन नहीं होता शुरू

तब तक राजस्थान को कोल इंडिया से जल्द मिलेगा 25 रैक कोयला



राजस्थान के विद्युत तंत्र की मजबूती के लिए केन्द्र गंभीर !

दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से बातचीत के बाद जयपुर लौटे ऊर्जा राज्यमंत्री

1st इंडिया से खास बातचीत में ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने दी जानकारी

नागर ने कहा कि राजस्थान के खस्ताहात तंत्र पर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री से हुई है बात

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से इसमें हर संभव मदद का मिला है आश्वासन

उन्होंने राजस्थान में फीडर सुधार के लिए एक्शन प्लान बनाकर भेजने को कहा है

केन्द्रीयकृत योजना RDSS के माध्यम से सुद्रड़ किया जाएगा विद्युत तंत्र

किसानों को दिन में बिजली देने के लिए कुसुम योजना का होगा विस्तार