जयपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा डोनेट फॉर न्याय अभियान प्रारम्भ किया गया है. इस अभियान को सफल बनाने हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर आज प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष विजय इन्दर सिंगला, एआईसीसी की सचिव व सहप्रभारी राजस्थान अृमता धवन तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित विधायक, विधायक प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण एवं प्रमुख कांग्रेसजन शामिल हुए.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गॉंधी के नेतृत्व में दिनांक 14 जनवरी, 2024 को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारम्भ हुई है जिसके तहत् 6700 किलोमीटर चलकर मुम्बई में यात्रा पूर्ण होगी. इस यात्रा में सहयोग करने हेतु डोनेट फॉर न्याय अभियान चलाया गया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष विजय इन्दर सिंगला ने उपस्थित कांग्रेसजनों को डोनेट फॉर न्याय अभियान की जानकारी देते हुये अभियान के तहत् दिये जाने अंशदान की प्रक्रिया की जानकारी दी. वही प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि यात्रा से घबराकर भाजपा की केन्द्र सरकार सीबीआई, इनकम टैक्स व ईडी का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री रूपये 67000/- व अधिक का योगदान इस अभियान के तहत् देंगे तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, जिलाध्यक्षगण, विधायक प्रत्याशीगण, सांसद प्रत्याशीगण रूपये 6700/- व अधिक का योगदान प्रदान करेंगे. इसी प्रकार विभिन्न श्रेणियां बनाकर न्यूनतम योगदान की राशि प्रदान करने का निर्णय सर्वसम्मिति से लिया गया.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व एआईसीसी की सचिव व सहप्रभारी अृमता धवन ने इस अभियान में सहयोग देने के लिये बात की थी तथा सभी विधायक इस अभियान में बढ़-चढक़र सहयोग करने के लिये अपना योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत् किया गया योगदान देश की दिशा और दशा बदलने के लिये आवश्यक है, इसलिये राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की आशाओं एवं अपेक्षाओं से बढक़र अभियान में योगदान प्रदान करेंगे.
बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों ने डोनेट फॉर न्याय अभियान के तहत् प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आह्वान पर सहयोग राशि तुरंत प्रक्रियानुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समक्ष जमा कराई तथा इस अभियान में राजस्थान के कांग्रेसजनों का योगदान लगभग 65 लाख रूपये से अधिक हो चुका है.