नई दिल्ली : अगले साल राज्यसभा में कांग्रेस की 6 सीटें खाली होंगी. चुनाव में राज्यसभा की 9 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार जीत सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह, शक्ति सिंह गोहिल, सलमान खुर्शीद और आनंद शर्मा को फिर से चुने जाने की संभावना है.
इसके अलावा राज्यसभा के लिए कतार में सचिन राव, कृष्णा अल्लावुरु, मीनाक्षी नटराजन, भंवर जितेन्द्र सिंह, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, के राजू, टीएस सिंहदेव हैं.
अगले साल की शुरुआत में राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव होंगे. कांग्रेस की 6 सीटें खाली होंगी, चुनाव के बाद 9 सीटें मिलेगी. कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2 राज्यसभा सीटें कांग्रेस जीत सकती है. मप्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा से कांग्रेस को 1-1 सीट मिल सकती है.