सिक्किम में 32 सीटों पर काउंटिंग पूरी, 31 सीटों पर SKM ने दर्ज की जीत, SDF ने जीती 1 सीट

नई दिल्ली: सिक्किम विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ गया. सिक्किम विधानसभा चुनाव में SKM को बहुमत मिला है. सिक्किम में 32 सीटों पर काउंटिंग पूरी हुई. 31 सीटों पर SKM ने जीत दर्ज की.

सिक्किम में SDF ने 1 सीट पर जीत हासिल की. सिक्किम की 32 सीटों पर मतगणना पूरी हुई. मतगणना 8 बजे की बजाय सुबह 6 बजे शुरू हुई. सिक्किम विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को एक चरण में वोटिंग हुई थी.