जयपुर: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना कल होगी. राज्य चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. काउंटिंग को लेकर थ्री लेयर सिक्योरिटी, 360 डिग्री वीडियोग्राफी, मतगणना केंद्रों पर पानी से लेकर कूलर आदि की व्यवस्था होगी.
यहां मेडिकल टीम, एम्बुलेंस के साथ एक्स्ट्रा टावर भी लगाए गए. 29 मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग होगी. जोधपुर, नागौर, करौली- धौलपुर और श्रीगंगानगर में दो-दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए है.
#Jaipur: प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना कल
— First India News (@1stIndiaNews) June 3, 2024
राज्य चुनाव आयोग ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, काउंटिंग को लेकर थ्री लेयर सिक्योरिटी, 360 डिग्री वीडियोग्राफी, मतगणना केंद्रों...#LoksabhaElections @CeoRajasthan pic.twitter.com/5NNtx0WBni
सुबह 8 बजे बाद से रूझान आने शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले टोंक-सवाई माधोपुर सीट का रिजल्ट आने की संभावना है. दोपहर 12 बजे तक टोंक-सवाई माधोपुर सीट का परिणाम आ सकता है. सबसे बाद में राजसमंद सीट का परिणाम आने की संभावना है.