जयपुरः सरकारी कर्मियों के लिए सीएस का नया कोड ऑफ कंडक्ट. इसके तहत सारे राजकीय कार्यालय में समय की पाबंदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही ऑफिस में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश है.
अनुपयोगी सामग्री और पत्रावलियों का निर्धारण करने के निर्देश, आगंतुको को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने, उनके लिए बैठने की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है. ऑफिस में पत्रावली, आरटीआई आवेदन संपर्क पोर्टल की शिकायतें अन्य परिवेशनाओं का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश है.
कार्य संपादन की निश्चित समय सीमा निर्धारित करने, उस सीमा में कार्य निष्पादन करने के निर्देश हर विभाग को परफोर्मेंस इंडिकेटर्स निर्धारित करने, उनकी लगातार निगरानी और समीक्षा करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव सुधांश पंत के आदेश से प्रशासनिक सुधार विभाग ने परिपत्र जारी किया है.