World Cup: मोहम्मद सिराज के दीवाने हुए डेल स्टेन, बोले- टूर्नामेंट में खिलाड़ी का प्रदर्शन देखने लायक होगा

World Cup: मोहम्मद सिराज के दीवाने हुए डेल स्टेन, बोले- टूर्नामेंट में खिलाड़ी का प्रदर्शन देखने लायक होगा

नई दिल्लीः भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. जहां टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. जबकि भारत अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. लेकिन इससे पहले ही साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन ने भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

डेल स्टेन ने कहा कि टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन का देखने लायक होगा. जिसमें भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल है. खिलाड़ी का प्रदर्शन देखने लाय़क होगा. सिराज की गेंद काफी स्विंग करती है. ऐसे में बुमराह के साथ सिराज भी टूर्नामेंट में धमाल मचाते नजर आयेंगे. 

गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेने को तैयार है. जहां टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. जबकि भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. 

वर्ल्ड कप मे भारतीय टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.