Rajasthan: झालावाड़ में में लंपी वायरस का जानलेवा प्रकोप, संक्रमण की चपेट में कई गोवंश

Rajasthan: झालावाड़ में में लंपी वायरस का जानलेवा प्रकोप, संक्रमण की चपेट में कई गोवंश

झालावाड़: झालावाड़ में लंबी रोग की दस्तक सामने आई है. डेड दर्जन से अधिक गायों में फैला लंबी रोग फैला है जिले की सबसे बड़ी गोशाला श्री कृष्ण गौशाला में यह रोग फैला है. ओर निरन्तर यह रोग बढ़ता जा रहा है. 

सबसे बड़ी चिंता का सबब यह बनी है कि इन दिनों डॉक्टरों की हड़ताल भी बनी हुई है श्रीकृष्ण गीशाला में इस समय 1100 से अधिक गोवंश मोजूद है और यह रोग डेड दर्जन में फेल गया जिससे बढ़ने की संभावना है. लंपी रोग से बचाव के लिए  अपने स्तर पर ही श्री कृष्णा गौशाला उपचार कर रही है.

समय समय पर हाइपो का  छिड़काव किया जा रहा है दवाइयां दी जा रही ताकि अन्य गायों को बचाव किया जा सके  बात करे तो झालावाड़ जिले में लंपी रोग की दस्तक चिंता का विषय है और डॉक्टरों की हड़ताल से चिता का सबब बनी है.