डीग : कामां मार्ग पर ट्रक व बाइक में हुई भिड़ंत, हादसे में एक छात्र की मौत, दो छात्र हुए घायल

डीग : कामां मार्ग पर ट्रक व बाइक में हुई भिड़ंत, हादसे में एक छात्र की मौत, दो छात्र हुए घायल

डीग : कामां मार्ग पर ट्रक और बाइक में भिड़ंत हुई. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि दो छात्र घायल हुए. तीनों छात्र स्कूल से छुट्टी के बाद अपने गांव परमदरा लौट रहे थे. कामां की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. 

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त किया. चालक हादसे के बाद मौके से फरार हुआ. मृतक ललित गुरु आशीष स्कूल में 12वीं का छात्र था. ASI नौवत सिंह ने जानकारी दी.

डीग : कामां मार्ग पर ट्रक व बाइक में हुई भिड़ंत: 
-हादसे में एक छात्र की मौत, दो छात्र हुए घायल
-तीनों छात्र स्कूल से छुट्टी के बाद लौट रहे थे अपने गांव परमदरा
-कामां की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
-घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर किया रेफर
-मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
-चालक हादसे के बाद मौके से हुआ फरार
-मृतक ललित गुरु आशीष स्कूल में 12वीं का था छात्र
-ASI नौवत सिंह ने दी जानकारी