Dausa: स्टेट हाईवे पर महिला के शव के दूसरे दिन भी ग्रामीणों का प्रदर्शन, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है ग्रामीण

Dausa: स्टेट हाईवे पर महिला के शव के दूसरे दिन भी ग्रामीणों का प्रदर्शन, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है ग्रामीण

लालसोट: दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के रामगढ पचवारा थाना क्षेत्र के सोनड़ गांव में शुक्रवार सुबह भी बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एक महिला के शव के साथ बस्सी-लालसोट स्टेट हाइवे पर बैठे हुए है. ग्रामीण बीते करीब 12 घंटे से अधिक समय से रोड़ पर शव के साथ बैठे हुए है और मामले में दोषियों की गिरफ्तारी व पीडि़त परिवार को न्याय की मांग पर अड़े है. 

जबकि गत शाम से ही मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों की समझाईश के कई प्रयास भी कर चुके है. दरसल यह पूरा मामला 15 जुलाई से शुरू हुआ जब जयपुर जिले के तूंगा क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में क्षेत्र के सिंदोली गांव निवासी एक परिवार के सदस्यों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे घटना में पिता जीतू सैन व पुत्र डूग्गू सैन की मौके पर ही मौत हो गई और जीतू की पत्नी अंजली व अन्य परिजन डिंपू और अंजली घायल हो गए थे, उपचार के दौरान गत दिनों डिंपू व सिमरन ने भी दम तोड़ दिया और गुरुवार का  जीतू  की पत्नी अंजली उम्र 30 वर्ष ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था, 

जिसके चलते अब तक इस घटना में एक ही परिवार के पांच जने काल का ग्रास बन चुके है.  महिला का शव गांव पहुंचने पर गुरुवार देर शाम  रामगढ पचवारा थाना क्षेत्र सोनड़ गांव से गुजर रहे लालसोट- बस्सी स्टेट हाइवे पर शव रोड़ पर रख कर बैठ गए और जिससे स्टेट हाइवे पर जाम लग गया. ग्रामीणों की प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर रामगढ पचवारा पुलिस एवं एसडीएम मोहरसिंह मीना भी पहुंच चुके है.