झारखंड के देवघर में भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की मौत, कई घायल

झारखंड के देवघर में भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली : झारखंड के देवघर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत हुई है. इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं. 

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने की हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने X पर ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस मौके पर पहुंचीं है. सभी घायलों को देवघर के विभिन्न अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.