उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बोलीं, प्रकृति से विशेष प्रतिभा और ऊर्जा प्राप्त हैं विशेष योग्यजन बच्चे 

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बोलीं, प्रकृति से विशेष प्रतिभा और ऊर्जा प्राप्त हैं विशेष योग्यजन बच्चे 

जयपुर: राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित हो रहें सप्ताहभर के कार्यक्रमों की श्रृंखला में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की उपस्थिति में जंतर मंतर पर सुबह 9.15 बजे से विशेषयोग्य जन बच्चों के लिए गुरुवार को "देखो अपना शहर" जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया. उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशेष योग्यजन बच्चों से स्नेहपूर्वक बातचीत भी की. उनके इस आत्मीय संवाद से विशेषयोग्य जन बच्चे उत्साहित और प्रसन्न नजर आए. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि विशेष योग्यजन बच्चों को प्रकृति की ओर से विशेष प्रतिभा और ऊर्जा प्राप्त है. 

उन्होंने कहा कि यह बच्चे कई मायनों में सामान्य बच्चों से भी अधिक योग्य हैं. इनकी योग्यता, प्रतिभा और ऊर्जा का सदुपयोग राष्ट्र और प्रदेश के विकास के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाने में राज्य सरकार ऐसे विशेष योग्यजन बच्चों की प्रतिभा का सदुपयोग करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. सरकार उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पित है. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विशेषयोग्य जन बच्चों को उपहार दिए जबकि बच्चों ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया. उपमुख्यमंत्री ने विशेष योग्यजन बच्चों को सिटी पैलेस और अल्बर्ट हॉल सहित आमेर भ्रमण करवाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ जंतर मंतर पर आए विदेशी पर्यटकों ने फोटो खिचवाए. उपमुख्यमंत्री ने विदेशी पर्यटकों को राजस्थान के गावों का भ्रमण करने के लिए भी प्रोत्साहित किया. वहीं उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बाड़मेर यात्रा में उत्तरलाई के गांव में की गई अपनी यात्रा को अवस्मरणीय बताया. उन्होंने कहा सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाएं अपने गांव में मजबूती के साथ दैनिक जीवन के सारे काम करती हैं. 

मैंने उन महिलाओं के साथ समय बिताया उनके दैनिक जीवन के काम जैसे चक्की से पीसना और अन्य काम भी उनके साथ किए. आज महिलाएं सशक्त हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर में आयोजित महिला सम्मलेन बहुत सफल रहा. उक्त सम्मलेन में 20 हजार महिलाओं के स्थान पर 30 हजार महिलाएं ने सहभागिता की. सरकार महिला सशक्तिकरण के नित नए नवाचार कर रही है. जिससे महिलाओं और बालिकाओं के विकास के नये अवसर मिल रहें हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की कई योजनाएं संचालित हो रही है.

Advertisement