जयपुर: राजस्थान विधानसभा में कल वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखे सदन के पटल पर रखे जाएंगे. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगी. राजस्थान फाइनेंशियल सर्विसेज डिलीवरी लिमिटेड का प्रतिवेदन रखेंगी.
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह 2024-25 का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन रखेंगे. राजस्थान पुलिस आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड का प्रतिवेदन है. उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. राजस्थान वित्त निगम के लेखों पर सीएजी का प्रतिवेदन है. राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड का 14वां वार्षिक प्रतिवेदन है.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वार्षिक लेखें और ऑडिट रिपोर्ट रखेंगे. राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल के वार्षिक लेखे मय ऑडिट रिपोर्ट है. खाद्य मंत्री सुमित गोदारा राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ जयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.
#Jaipur: विधानसभा में कल वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखे सदन के पटल पर रखे जाएंगे
— First India News (@1stIndiaNews) February 4, 2025
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी रखेंगी वार्षिक प्रतिवेदन, राजस्थान फाइनेंशियल सर्विसेज डिलीवरी लिमिटेड का प्रतिवेदन...#RajasthanWithFirstIndia @KumariDiya @GajendraKhimsar @madandilawar @Ra_THORe… pic.twitter.com/IRC7BQO5Pz