उत्तर पूर्व रेलवे में निकली सीधी भर्ती, जानें कब तक कर पाएंगे अप्लाई

नई दिल्लीः इंडियन रेल के उत्तर पूर्व रेलवे में अप्रेंटिसशिप के तहत 1104 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. आवेदन की प्रक्रिया उत्तर पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर पूर्ण की जा सकती है. नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे की इस भर्ती के लिए दो अगस्त, 2023 तक आवेदन किया जा सकता है इसके बाद छात्रा आवेदन नहीं कर पायेंगे. 

उत्तर पूर्व रेलवे की अप्रेंटिस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की ट्रेनिंग करनी होगी और उन्हें सरकार के नियमों के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा. पात्रता चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण यहां देखे जा सकते हैं. उम्मीदवारों को नीचे दी गई उत्तर पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in या अप्रेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्टर करना होगा. 

परीक्षा के लिए पात्रताः
न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो.
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए.
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है.
मैट्रिक और आईटीआई के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जायेगी.