मुंबई : इस बार दीवाली पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने के आसार नहीं हैं. इस दौरान मध्यम बजट की फिल्मों पर सिनेमाघर निर्भर रहेंगे. बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़े बजट की फिल्में "कुली" और "वार 2" फीकी रही हैं.
अब तक "कुली" ने 262.2 करोड़ कमाए हैं. वहीं "वार 2" ने 225.8 करोड़ रुपए कमाए हैं. इन दोनों में से हर फिल्म की लागत 350-400 करोड़ रुपए है. इस तरह अपनी लागत भी ये दो बड़ी फिल्में नहीं निकाल पाई हैं.
दीवाली और क्रिसमस पर रिलीज करने के लिए कोई बड़ी फिल्म नहीं हैं. दीवाली पर रिलीज होने वाली सिर्फ एक हॉरर फिल्म "थम" है. इसके अलावा "कंटारा चैप्टर 1" और "धुरंधर" से भी काफी उम्मीदें हैं. दीवाली पर रिलीज होने वाली फिल्मों का अच्छी कमाई का रिकॉर्ड है.