RRB एनटीपीसी का दस्तावेज सत्यापन शुरु, मेरिट लिस्ट हुई जारी

RRB एनटीपीसी का दस्तावेज सत्यापन शुरु, मेरिट लिस्ट हुई जारी

नई दिल्लीः रेलवे भर्ती बोर्ड ने सीबीटी, सीबीएटी और सीबीटीएसटी में प्रदर्शन के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम और सूची जारी की है. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर शॉर्ट लिस्ट और सत्यापन कार्यक्रम देख सकते हैं. दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 24 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से शुरु हो जायेगी. 

ऐसे में दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रवेश पत्र 20 जुलाई तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारों को डीवी के समय सभी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटो प्रतियों के दो सेट के साथ सभी मूल दस्तावेजों का लाना आवश्यक है. दस्तावेज सत्यापन के लिए ई-कॉल लेटर में दस्तावेजों का विवरण दिया गया है.

 

डीवी के दौरान उत्पादित प्रमाणपत्र पूर्णतया निर्धारित सेट में होने चाहिए. वहीं डीवी की तारीख पर अपने मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने वाले उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों की दावेदारी को रद्द कर दिया जाएगा.

ऐसे करें डाउनलोडः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
शॉर्ट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
परिणाम जांचें और डाउनलोड करें.