जलदाय विभाग में तबादला नीति का प्रारूप तैयार, सीई से लेकर एईएन तक ट्रांसफर के बने नियम

जलदाय विभाग में तबादला नीति का प्रारूप तैयार, सीई से लेकर एईएन तक ट्रांसफर के बने नियम

जयपुरः जलदाय विभाग में तबादला नीति का प्रारूप तैयार हो गया है. सीई से लेकर एईएन तक ट्रांसफर के नियम बने है. इसके तहत अफसर अधिकतम 3 साल तक ही एक पद पर रह सकेंगे. 

हर साल 1 फरवरी से 30 अप्रैल के बीच तबादले होंगे. कार्मिक को ट्रांसफर के लिए 1 से 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा.