जयपुरः जलदाय विभाग में तबादला नीति का प्रारूप तैयार हो गया है. सीई से लेकर एईएन तक ट्रांसफर के नियम बने है. इसके तहत अफसर अधिकतम 3 साल तक ही एक पद पर रह सकेंगे.
#Jaipur: जलदाय विभाग में तबादला नीति का प्रारूप तैयार
— First India News (@1stIndiaNews) July 9, 2024
सीई से लेकर एईएन तक ट्रांसफर के बने नियम, अधिकतम 3 साल तक ही एक पद पर रह सकेंगे अफसर, हर साल 1 फरवरी से 30 अप्रैल के बीच होंगे तबादले...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @naresh_jsharma pic.twitter.com/iHBH2sbNyH
हर साल 1 फरवरी से 30 अप्रैल के बीच तबादले होंगे. कार्मिक को ट्रांसफर के लिए 1 से 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा.