जयपुर: सिर्फ नाम की 'पेन-रिलीफ' दवा ! आज औषधि नियंत्रक संगठन की नकली दवा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई. जयपुर समेत कई जगहों पर छापामार कार्रवाई में 22 लाख की दवाएं जब्त की गई है. पर्थ फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर छापामार कार्रवाई की गई.
#Jaipur: सिर्फ नाम की 'पेन-रिलीफ' दवा !
— First India News (@1stIndiaNews) May 18, 2023
औषधि नियंत्रक संगठन की नकली दवा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, जयपुर समेत कई जगहों पर छापामार कार्रवाई में 22 लाख की दवाएं जब्त, पर्थ फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर की गई...@plmeenaINC @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/eI8fs9HvVV
पर्थ डाईक्लोप्लस, पर्थ पेन रिलीफ दवा की नकली खेप की सूचना मिली थी. जयपुर में श्रीनाथ एसोसिएशन, चूरू में बजरंग लाल, द्वारका मेडिकल, ट्रांसपोर्ट एजेंसी गायत्री लॉजिस्टिक समेत अन्य जगहों से खेप उठाई गई.
औषधि नियंत्रक अजय फाटक के निर्देशन में डीसीओ मनीष गोदी,सांवरमल, कोमल रूपचंदानी ने विभिन्न जगहों से दवाएं जब्त कर सैम्पल उठाए. ड्रग लेबोरेटरी में जांच के दौरान दवाओं में दर्शाए गए सभी घटक शून्य मिले. जांच रिपोर्ट के बाद इन दवाओं को लेकर अलर्ट नोटिस जारी करने की तैयारी है.