जयपुर: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देते डमी कैंडिडेट पकड़ा गया. जून माह में आयोजित एक परीक्षा में अपने साथी के स्थान पर डमी कैंडिडेट बनकर आरोपी बैठा था. आनंद पब्लिक स्कूल झोटवाड़ा में परीक्षा देते पुलिस ने समुद्र सिंह को पकड़ा था.
#Jaipur: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देते पकड़ा गया डमी कैंडिडेट
— First India News (@1stIndiaNews) September 15, 2025
जून माह में आयोजित एक परीक्षा में अपने साथी के स्थान पर डमी कैंडिडेट बनकर बैठा था आरोपी, आनंद पब्लिक स्कूल... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/E4EUIOVmLE
बायोमैट्रिक मिलान के दौरान आरोपी द्वारा जून माह में विकास गुर्जर के स्थान पर परीक्षा देना उजागर हुआ. परीक्षा अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया. डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने जानकारी दी.