जल जीवन मिशन में ED की एंट्री, सुबह से ही राजस्थान में एक दर्जन ठिकानों पर मारे छापे

जल जीवन मिशन में ED की एंट्री, सुबह से ही राजस्थान में एक दर्जन ठिकानों पर मारे छापे

जयपुर: देश की सबसे बड़ी पेयजल योजना जल जीवन मिशन में ED की एंट्री हो गई. आज सुबह से ही राजस्थान में एक दर्जन ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे हैं. छापेमारी की यह कार्रवाई जयपुर, अलवर सहित अन्य जिलों में हुई है. 

हाल ही में ACB ने जिन अधिकारियों और ठेकेदारों को पकड़ा उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई है. PHED से जुड़े कुछ अधिकारियों पर भी आज ED बड़ा एक्शन ले सकती है. वहीं वैशाली नगर में प्रॉपर्टी डीलर के यहां भी छापा पड़ा है. 

 

ब्यूरोक्रेसी, राजनेताओं में हड़कम्प मचा हुआ:
मिली जानकारी के अनुसार ईडी की दिल्ली और जयपुर टीम के अलावा इस बार गुजरात की टीम को भी जयपुर में कार्रवाई के लिए बुलाया गया हैं. ईडी की राजस्थान में तस्तक के बाद ब्यूरोक्रेसी, राजनेताओं में हड़कम्प मचा हुआ हैं. जलजीवन मिशन में हुए घोटालों को लेकर ईडी का सर्च जारी हैं.