प्रदेश स्तर पर समान परीक्षा से उलझन में शिक्षा विभाग! समस्याओं का सामना कर रहा शिक्षा विभाग

जयपुर: प्रदेश स्तर पर समान परीक्षा से शिक्षा विभाग उलझन में है! शिक्षा विभाग समस्याओं का सामना कर रहा है. समान परीक्षा जिलों से हटकर प्रदेश स्तर पर होगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग को परेशानी आ रही है. इस बदलाव के साथ सुरक्षा व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती है. 

कक्षा 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक और 9 से 11 तक की वार्षिक परीक्षाएं प्रदेश स्तर पर आयोजित होंगी. अब पाठ्यक्रम की अनिश्चितता से शिक्षकों में भी असमंजस है. क्योंकि अलग-अलग जिलों में अर्धवार्षिक परीक्षा में पाठ्यक्रम कवरेज में अंतर रहा है. 

पहले कहीं साथ तो कहीं 70% तक पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा आयोजित हुई. लेकिन अब प्रदेश स्तरीय परीक्षा होने से पाठ्यक्रम को लेकर स्पष्टता नहीं है. शिक्षा विभाग ने अभी तक अर्धवार्षिक परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी नहीं किया. जिससे शिक्षकों की चिंता बढ़ रही है.