जयपुरः 29वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हो रहा है. जहां शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संबोधित करते हुए कहा कि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम कम रहा है. शहर परिणामों में पिछड़े हैं, लेकिन शिक्षा में ग्रामीण क्षेत्र आगे बढ़ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में किसी तरह की सुविधा नहीं होती है. फिर भी वहां लगन से शिक्षा दे रहे हैं. पूर्ववर्ती सरकार ने बच्चों को साइकिल भी नहीं बांटी.
हमने 10 लाख साइकिल बच्चियों को दी है. लैपटॉप बांटे है, ICT लैब बना रहे हैं. भामाशाह हमसे कई तरह की अपेक्षाएं करते हैं. जो भवन उन्होंने तैयार किया है, उसमें बच्चे अच्छे से पढ़े, अच्छी शिक्षा उन्हें मिले. इसीलिए दो लोगों को स्कूल समिति में मेंबर बनाया जाएगा. ताकि उन्हें पता रहे, की स्कूल में कैसा कार्य हो रहा है.
भामाशाह राजस्थान की शिक्षा को ऊंचाई देना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने करोड़ों रुपए का सहयोग किया है. इससे शिक्षा में अच्छा वातावरण बना है. अब निजी विद्यालयों से सरकारी स्कूल नहीं पिछड़ते है. उसमें भामाशाहों का योगदान है. हमारे परीक्षा परिणाम डेढ़ साल में 6% बढ़े हैं.